बक्सर, मार्च 3 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विस में सोमवार को नीतीश सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में हालाकि सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। लेकिन इस बार महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है। जिसमें पिंक टॉयलेट, पिंक बस सेवा और महिला हाट व अन्य सुविधाएं शामिल है। इसपर शहर की महिलाओं ने प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक दिख रही हैं। महिलाओं ने बातचीत के क्रम में कहा कि बजट में महिलाओं के लिए नीतीश सरकार की ओर पंचायत स्तर पर गरीब कन्याओं के विवाह के लिए विवाह मंडप बनाने की बात कहीं गई है। इसमें काफी कम शुल्क पर विवाह भवन व विवाह से संबंधित सुविधाएं मिलने से संबंधित परिवार को काफी सहूलियत होगी। खास यह है कि इसका संचालन भी स्वयं समूहों द्वारा होगा। बजट में महिलाओं के लिए...