नई दिल्ली, फरवरी 1 -- आम बजट में मध्य वर्ग को थोड़ी राहत दी गई है, लेकिन देश में बड़े हिस्से की उपेक्षा हुई है। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो कर चुकाने लायक कमाते हैं। - प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव एवं सांसद - बजट में वायनाड के पुनर्वास के लिए एक और पैकेज समेत कई मांग की गई थी। परंतु, किसी पर भी विचार नहीं किया गया। राज्य को कोई बड़ी परियोजना आवंटित नहीं की गई। केंद्रीय बजट का दृष्टिकोण अत्यधिक निंदनीय है, जो केरल की प्रमुख मांगों की पूरी तरह से उपेक्षा करता है। - पिनराई विजयन, मुख्यमंत्री, केरल - सबसे अधिक कर राजस्व देने वाले महाराष्ट्र का बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया, जो राज्य का अपमान है। पुणे के लिए एक नए हवाई अड्डे की मांग पर बजट में चुप्पी निराशाजनक है। भाजपा नीत केंद्र सरकार ने 2014 से ही महाराष्ट्र की उपेक्षा की है। भाजपा...