प्रयागराज, मई 15 -- वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर शुक्रवार को मिनी सदन की दोपहर 12 बजे से बैठक होगी। नगर निगम और जलकल के बजट पर चर्चा शुरू होने के पहले पार्षद 1.44 करोड़ गृहकर का घोटाला का मुद्दा उठाने की तैयारी में हैं। पार्षदों ने बजट पेश होने के एकदिन पहले गृहकर घोटाले पर नगर निगम प्रशासन को घेरने के सिलसिले में अलग-अलग मीटिंग की। पार्षदों की सभी मीटिंग में तय किया गया कि घोटाले की राशि कैसे वसूल होगी। राशि वसूलने के लिए नगर निगम प्रशासन क्या कर रहा है। कई पार्षदों का आरोप है कि 1.44 करोड़ रुपये से कहीं अधिक का घोटाला हुआ है। सभी जोन में जांच की जाए तो 10 करोड़ रुपये तक घोटाला पहुंच सकता है। पार्षद और जांच के साथ दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग कर सकते हैं। एक पार्षद ने बताया कि अधिकतर गृहकर के घोटाले कुर्की के दौरान हुए। बैठक ...