बागपत, अगस्त 20 -- गांवों में विकास कार्यों के बजट पर ग्राम पंचायत सचिव कुंडली मारकर बैठे हैं। वे न तो कार्य कराने में रूचि ले रहे हैं और न ही बजट को खर्च कर रहे हैं, जिस कारण गांवों में विकास कार्य ठहर गए हैं। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद के 82 सचिवों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। निर्देश दिए कि 25 अगस्त तक कार्य कर लिए जाएं और बजट को खर्च करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पिछले दिनों ग्राम पंचायतों के कलस्टर बदले गए थे। उससे पहले ही गांवों में विकास कार्य रूक गए थे। इसके बाद सचिवों की तैनाती भी कर दी गई, लेकिन आज तक भी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को शुरू नहीं किया गया है। जिससे गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। प्रधानों की शिकायत लगातार अधिकारियों के पास पहुं...