रामपुर, फरवरी 21 -- संयुक्त मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शहजादे अली अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है उससे एक बार फिर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है, बोले अल्पसंख्यकों के लिए जो 2400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है वह सिर्फ कागजों तक सीमित है उसका लाभ मदरसा आधुनिकीकरण जैसी महात्वाकांक्षी योजना के शिक्षकों को नहीं मिल पायेगा, मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश में 22900 मदरसा शिक्षक कार्यरत हैं पर उनका भुगतान पिछले 7 बर्षों से नहीं हो पाया है इस बार उम्मीद थी पर उस पर भी पानी फिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...