फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में फंड के अभाव में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं फाइलों में दबी हैं। एफएनजी एक्सप्रेस-वे, ईस्ट-वेस्ट परियोजना, राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम और फरीदाबाद-गुरुग्राम व पलवल मेट्रो परियोजना सिरे नहीं चढ़ने से शहरवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करने वाले लोग काफी परेशान है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को गुरुग्राम, नोएडा की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से पांच वर्ष पहले फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी की ओर से अनेक परियोजना तैयार की गई है। इनमें प्रमुख योजनाओं की बात करें तो एफएनजी परियोजना है। शहर से रोजाना करीब 50 हजार लोग नौकरी व अन्य कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करते है। नोएडा और फरीदाबाद...