मधुबनी, फरवरी 1 -- Budget 2025: बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खास साड़ी पहनी। इस साड़ी को पद्मश्री विजेता मधुबनी आर्टिस्ट दुलारी देवी ने तैयार किया है। निर्मला सीतारमण को यह साड़ी पहनकर बजट पेश करते देख दुलारी देवी भी इमोशनल हो गईं। दुलारी देवी ने बताया कि उन्होंने किस तरह से इस खास साड़ी को तैयार किया। बता दें कि निर्मला सीतारमण मधुबनी में मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। इसी दौरान दुलारी देवी से उनकी मुलाकात हुई थी। इस मौके को यादगार बनाते हुए दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को खास साड़ी भेंट की थी। साथ ही उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वह बजट के दिन इस साड़ी को पहनें। यहां पर दिया था गिफ्टनिर्मला सीतारमण ने इस साड़ी को पहनकर बजट पेश किया तो दुलारी देवी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बताया कि वित्त...