लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में रचनात्मक विकास के लिए शासन ने ग्रीष्मावकाश में 21 मई से 10 जून तक स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया। समर कैम्प आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षामित्र व अनुदेशकों को दिया गया। आयोजन के साथ ही मानदेय का भुगतान भी करने का निर्देश शासन ने दिया। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है लेकिन समर कैम्प में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराने वाले शिक्षामित्र व अनुदेशकों को अब तक मेहनताना नहीं मिला है। शिक्षामित्र व अनुदेशकों को समर कैम्प आयोजित कराने के एवज में मिलने वाल तय मेहनताना अब तक नहीं मिल सका है। जबकि शासन ने इसके लिए काफी पहले बजट जारी कर दिया है। जिम्मेदारों की लापरवाही से पांच महीने बाद भी मेहनताना न मिलने से शिक्षामित्र व अनुदेशकों में आक्रोश बढ़ रहा है। बताया जाता...