गाजीपुर, अप्रैल 15 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए जनवरी महीने में ही शासन से बजट जारी कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर भी करा दिया। इसके बावजूद कई सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। इस कारण लोग जर्जर सड़कों पर गिरकर घायल हो रहे हैं। जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। रेवतीपुर संवाद के अनुसार लोकनिर्माण विभाग ने क्षेत्र के रेवतीपुर तिलवा मार्ग और डेढ़गावां से डोहला मार्ग की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा था। शासन से स्वीकृति भी मिल गई। 37 लाख रुपये से छह किलोमीटर लंबे डेढ़गावां से डोहला मार्ग का विशेष मरम्मत करना है। जनवरी महीने में ही बजट स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई लेकिन अब तक काम नहीं शुरू हो सका है। छह किमी लंबे इस मार्ग पर लोग गिरकर...