कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- पचास फीसदी से कम बजट खर्च करने पर 29 प्रधानाध्यापकों कारण बताओ नोटिस समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर बीएसए ने की कार्रवाई, हड़कम्प मंझनपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को जिले के 43 एसएमसी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए 29 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए की कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को पीएमएफएस पोट्रल पर वर्ष 2025-26 में प्राप्त बजट के सापेक्ष व्यय की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि 43 एसएमसी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों द्वारा जीरो प्रतिशत धनराशि का व्यय नहीं किया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बंधित का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए अवरुद्ध कर दिया है। इ...