गौरीगंज, फरवरी 1 -- अमेठी। संवाददाता शनिवार को जारी आम बजट को लेकर जिले वासियों में अलग-अलग माहौल देखने को मिला। ज्यादातर लोग बजट से संतुष्ट नजर आए। लेकिन कुछ मामलों में लोगों को निराश भी होना पड़ा। 12 लाख तक की आय पर टैक्स शून्य किए जाने को लेकर कर्मचारी वर्ग और अन्य लोगों ने भी सरकार की प्रशंसा की। वहीं किचन के बजट में कमी न होने और एमएसपी की गारंटी न मिलने से किसान निराश नजर आए। हिन्दुस्तान ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया ली। 1: इस बजट को मध्यम वर्ग और उद्योग समर्थक कहा जा सकता है। लेकिन उच्च आय वर्ग, विदेशी निवेशक, और ऊर्जा सेक्टर को विशेष लाभ नहीं मिला है। कर पेशेवरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए यह बजट नई कर नीतियों और व्यवसायों के लिए कर नियोजन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है। धीरज, सीए ...