लोहरदगा, मार्च 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा 1.45 लाख करोड़ रुपए का सोमवार को बजट पेश किया गया। सत्ता पक्ष के लोगों के अलावा समर्थकों ने कहा कि यह बजट राज्य के तेज विकास में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं विपक्ष के लोगों के अलावा आम आवाम ने कहा कि बजट में सामाजिक सुरक्षा के नाम पर मइया योजना और वृद्धावस्था पेंशन के नाम में बजट का 43 प्रतिशत राशि सुनिश्चित की गई है। राज्य में औद्योगिक विकास उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है। नागरिकों ने कहा कि रेवड़ियां बांटने के बजाय अनुबंध पर काम करने वाले को स्थायी करना चाहिए। नियुक्तियों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों का निर्माण करने का प्रावधान करना चाहिए। लोहरदगा जिले के लिए बजट में कोई व...