नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Gold Price after Budget : बजट के बाद आज दिल्ली में सोने की कीमत 84513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। शुक्रवार को 83033 रुपये और पिछले सप्ताह 82593 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। कमोडिटी मार्केट की बात करें तो एमसीएक्स पर आज सोने का 4 अप्रैल का वायदा भाव 0.46 पर्सेंट उछलकर 82610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी के रेट भी आज 0.33 पर्सेंट चढ़कर 93640 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। आज आईबीजेए सोने-चांदी के रेट जारी नहीं किया है। शुक्रवार को सोना ऑल टाइम हाई 82165 रुपये पर पहुंचा था। इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। Gold Price Jaipur: अगर अलग-अलग शहरों में सोने के रेट के बारे में बात करें तो लाइव मिंट के मुताबिक जयपुर में आज गोल्ड का रेट 84506 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल सोने की कीमत 83026 और पिछले ...