नई दिल्ली, फरवरी 3 -- AKI India Share: पेनी स्टॉक AKI इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बजट के दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में शनिवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के तुरंत बाद अपर सर्किट लग गया था और आज सोमवार को भी सिलसिला बरकार है। AKI इंडिया लिमिटेड के शेयर आज 5% चढ़कर 11.04 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे निर्मला सीतारमण का एक ऐलान है। बता दें कि शेयरों में तेजी उस समय देखी जा रही है जब बाजार में 700 अंकों तक की बड़ी गिरावट है।क्या है ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार फुटवियर और लेदर इंडस्ट्रीज के लिए "फोकस प्रोडक्ट स्कीम" शुरू करने की योजना बना रही है। बजट 2025 की घोषणा में यह भी कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य भारत के फुटवियर और चमड़ा...