नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने बजट 2025 के बाद खरीदने के लिए 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत 7 स्टॉक पिक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया। इनमें कैंटाबिल रिटेल, यूएनओ मिंडा, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, विनती ऑर्गेनिक्स, ज्योति लैब्स, बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड और डीएलएफ लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक्स कैंटाबिल रिटेल: सुमित बगड़िया ने कैंटाबिल रिटेल को 293.65 रुपये में खरीदने, टार्गेट 314 रुपये का रखनें और स्टॉप लॉस 283 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। यूएनओ मिंडा : बगड़िया ने यूएनओ मिंडा को 989.80 रुपये में खरी...