मुंगेर, मार्च 4 -- मुंगेर । निज संवाददाता नगर निगम बजट के पूर्व प्रत्येक वार्ड में आमसभा करा रहा है। नगर आयुक्त कुमार अभिषेक और महापौर कुमकुम देवी के निर्देश पर वार्डों में वार्ड पार्षद और नगर निगम द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी की मौजूदगी में आमसभा कराई जा रही है। प्रथम दिन सोमवार को शहरी क्षेत्र के 15 वार्ड में आमसभा की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि वार्डों में आयोजित आमसभा में मुहल्लेवासियों से आवश्यकतानुसार सड़क, नाला सहित अन्य विकास के मुद्दो पर सुझाव संकलित कराया जा रहा है। आमसभा में संकलित सुझावों की संक्षिप्त विवरणी तैयार कर बजट के लिए विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। सोमवार को वार्ड नंबर 32 में वार्ड पार्षद रवि कुमार और प्रतिनियुक्त निगम कर्मी दिलीप कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न आम सभा में मुहल्लेवासियों ने विकास संबंधी कई सुझाव दिए। इसी तरह व...