धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, संवाददाता केंद्र सरकार के बजट को जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताते हुए शहर के रणधीर वर्मा चौक पर वाम दलों ने प्रर्दशन कर प्रतिवाद दिवस मनाया। वक्ताओं ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किए गए बजट में शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और मनरेगा के लिए बजट आवंटन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। कॉरपोरेट घरानों को खुश करने के लिए न्यूनतम वेतन की कोई चर्चा नहीं है। खनन के लिए उदार नीतियों की घोषणा की गई है। बजट प्रस्ताव में निजीकरण को आगे बढ़ाने, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई लाने और परमाणु ऊर्जा जैसे संवेदनशील सेक्टर में देसी-विदेशी पूंजीपतियों की घुसपैठ को आसान किया गया है। बजट प्रस्ताव में कॉरपोरेट जगत व धनी लोगों को ही भारी छूट दी...