प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा काम की धीमी गति पर नाराज डीएम ने काम को तेज गति से करने के लिए कहा। उन्होंने एलएनटी, गजा इंजीनियरिंग, वीपीआरपीएल तीनों कार्यदायी संस्थाओं को तल्ख निर्देश दिए कि बजट के इंतजार में कार्य की गति न धीमी करें। उन्होंने एलएंडटी को कहा कि जिन राजस्व ग्राम में नियमित जलापूर्ति की जा रही है, वहां किसी भी दशा में जलापूर्ति बाधित न हो। यदि लीकेज की समस्या आए तो उसे ठीक कराएं। डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारी ब्लॉकवार जो नोडल बनाए गए हैं, उनसे हर 15 दिन में मौके की रिपोर्ट मांगी है। बैठक में अनुपस्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आख्या भेजने को कहा है। सभी काम की थर्ड पार्टी से जांच के निर्देश भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...