उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। उद्यान विभाग की ओर से इजरायली तकनीकि से तैयार की जाने वाली हाईटेक नर्सरी का प्रोजेक्ट दो साल बाद भी अधूरा है। हिलौली के अकोहरी में 1.81 करोड़ से बनने वाली हाईटेक नर्सरी अभाव में आज तक लंबित है। वर्ष 2023 में इजराइली तकनीक के अनुसार जिले में पौधशाला स्थापित करने के लिए दो स्थानों का चयन कर लिया गया था। इसमें विकासखंड हसनगंज के ग्राम धौरा में 1.72 करोड़ और हिलौली के गांव अकोहरी में 1.81 करोड़ से फलों व चयनित सब्जियों को उगाने के लिए दो नर्सरी तैयार करनी थी। इसमें धौरा में कुछ माह पहले नर्सरी का सफल ट्रायल किया गया, जब कि हिलौली के अकोहरी में बनने वाली हाईटेक पौधशाला पर आज तक काम नहीं शुरू हो सका। जिला उद्यान अधिकारी रामभास्कर मिश्रा ने बताया कि नर्सरी से हर वर्ष औसतन 15 लाख शाक-भाजी, फल, औषधीय आदि पौधों का उत्पादन ...