गौरीगंज, अक्टूबर 30 -- अमेठी। संवाददाता सरकार द्वारा पर्याप्त बजट न उपलब्ध कराए जाने से पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। लगभग पांच करोड़ की मांग के सापेक्ष शासन से महज 60 लाख रुपए ही मिल सके हैं। जिससे 200 लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिल सका है। वहीं 1252 लाभार्थियों को अभी भी योजना के लाभ का इंतजार है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के कमाऊ मुखिया की मृत्यु होने पर मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। मृतक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए मृतक आश्रितों को आनलाइन आवेदन करना होता है। जिले में पारिवारिक लाभ योजना के तहत वर्ष 2024- 25 में कुल 1642 लाभार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं वर्तमान सत्र में 190 लो...