शामली, अप्रैल 19 -- पूर्वी युमना नहर के समिप जिला अस्पताल की बराबर में 18.33 करोड की लागत से बनाए जा रहा क्रिटिकल अस्पताल का शासन द्वारा आवंटित 20 फिसदी धनराशि से 50 फिसदी बनकर तैयार हो गया है। शेष बजट न मिलने से क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य रूक गया है। क्रिटकल यानि गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए जिले में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेगा। यह जिला अस्पताल के बराबर में ही बनाया जा रहा है। यह क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनने के लिए शासन से 18.33 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। जिसमें से शासन से अभी तक बजट की मात्र 20 फिसदी यानि 3.83 करोड़ रूपये की धनराशि ही आवंटित हुई है। जिसके बावजूद क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी ने 50 फिसदी पूरा कर दिया है। यह निर्माण कार्य बजट के अभाव में रूक गया है। कम्पनी का कहना ...