हरिद्वार, जून 13 -- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित गांवों में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक ली। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विकास खंड में चयनित गांवों के लिए मिले बजट का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए और महीने में एक बार कार्यों की स्थिति की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने स्पष्ट किया कि जिन गांवों में कार्य योजना में बदलाव किया गया है, उन संशोधित योजनाओं को जिला स्तरीय अभिसरण समिति के समक्ष तत्काल प्रस्तुत किया जाए। वहीं जिन गांवों की योजनाएं अभी तक तैयार नहीं हो पाई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अंतिम रूप देकर समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...