रांची, सितम्बर 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। कोई भी बजट तभी सार्थक होता है, जब वह सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में काम करे। यह बातें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कही। वे सोमवार को रांची स्थित होटल में हुई झारखंड सीएसओ फोरम और झारखंड फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में हुई परामर्श बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। जिसका विषय था-झारखंड में विकास प्राथमिकताओं पर संवाद। उन्होंने कहा कि झारखंड का निर्माण इसी उद्देश्य से हुआ था कि राज्य को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया जा सके। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास, बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास, कृषि योग्य भूमि का उपयोग और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का सुढृढ़ीकरण ही एक स्वस्थ्य समाज की नींव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए दूध, रागी के लड्डू क...