हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए बजट और नए नलकूप को मंजूरी दिए जाने पर विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। विधायक भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डों की क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ का बजट मंजूर किया है। रामपुर ग्रामसभा के खड़कपुर गांव में सिंचाई नलकूप को मंजूरी दी है। इससे नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण में तेजी आएगी और शीघ्र ही सड़कों का पुर्ननिर्माण शुरू कर दिया जाएगा। खड़कपुर ग्राम में सिंचाई नलकूप बनने से किसानों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...