नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। बीते 26 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहली यूनिट को ऑफिशियली फ्लैग ऑफ किया था जो कंपनी की गुजरात स्थित फैक्ट्री से प्रोडक्शन लाइन से बाहर निकली। इसी मौके पर मारुति सुजुकी ने अपने पहले हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया था। एनडीटीवी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, e-Vitara का भारतीय बाजार में लॉन्च दिसंबर 2025 में होने की संभावना है।शुरू हो चुका है एक्सपोर्ट कंपनी ने अगस्त महीने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक्सपोर्ट भी शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी ने गुजरात के पीपावाव पोर्ट से 2,900 यूनिट्स e-Vitara की 12 यूरोपीय देशों में शिपमेंट की है जिनमें यूके, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, न...