नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई (Hyundai) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। इनमें हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अब कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग कारों में कंपनी के पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड कंपनी की 3 अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।हुंडई क्रेटा हाइब्रिड हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी क्रेटा को आने वाले सालों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्स्ट-जेन हुंडई क्रेटा साल 2027 तक मार्केट में एंट्री कर सकती है। बता दें कि नई क्रेटा में पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी के डिजाइन और केबिन में...