फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। सोमवार को जिला परिषद की बैठक हुई। जिसमें विकास कार्यों के लिए बजट को मंजूरी दी गई। जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी शिखा ने वार्ड पार्षदों को विकास बजट का पारदर्शी उपयोग करने के निर्देश दिए। पांच करोड़ से ज्यादा का बजट मंजूर बैठक में कार्यकारी अधिकारी शिखा ने कहा कि हर वार्ड में आवंटित बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता से हो। वार्ड-1 के लिए 1.25 करोड़, वार्ड-2 व 5 से 10 तक 63-63 लाख, वार्ड-3 के लिए 20 लाख और वार्ड-4 के लिए 75 लाख रुपए आवंटित किए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में धरातल पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं। कार्यों की रफ्तार तेज करने और समय सीमा में पूरा करने पर भी जोर दिया गया। शिखा ने चेतावनी दी कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी मिली तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। पाली स्टेडिय...