रांची, मार्च 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि राज्य में सिर्फ बजट का आकार बढ़ाना राज्य के विकास का पैमाना नहीं है। संपूर्ण बजट की राशि शत-प्रतिशत योजना मद में खर्च करना ही विकास का पैमाना है। सरकार इस पर विशेष फोकस करे और शत-प्रतिशत बजटीय राशि खर्च हो, इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि बजट राज्यहित में ऐतिहासिक क्रांति लायेगा, जब सम्पूर्ण योजनामद की राशि खर्च होगी। विकास दर को बढ़ावा मिले, इसके लिए सभी विभागों को प्राथमिकता दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...