गंगापार, अक्टूबर 6 -- तहसील क्षेत्र के पकरी सेवार गंगा घाट पर करोड़ों रुपये से निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य में काफी देरी हो सकती है। बजट का अभाव होने से अभी तक कई कार्य अधूरे रह गए। गंगा में आई बाढ़ ने इंटक वेल के कार्य का प्रभावित कर दिया। इंटकवेल का 50 फीसदी कार्य अभी होना बाकी है। सूत्रों की मानें तो केन्द्रीय बजट समय पर न मिलने से कार्यदाई संस्था धीमी गति से कार्य करवा रही है। वाटर ट्रीटमेंट के कार्य में लगे श्रमिक बकाया होने से अपने घरों को लौटते जा रहे हैं। जिससे कार्य में देरी की संभावना बढ़ गई है। सप्ताह भर पहले डीएम प्रयागराज मनीष कुमार ने जल जीवन मिशन योजना से संबधित अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के मालिकानों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की तो पता चला कि बजट का अभाव है। बैठक के दौरान डीएम ने सभी ज...