मधुबनी, फरवरी 2 -- मधुबनी, हिटी.। इण्डियन इन्जीनियर्स फेडरेशन (पूर्वी) के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के पूर्व महासचिव डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को रफ्तार देने का काम करेगा। साथ ही युवाओं को कई मौके देने का काम करेगा । यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, नारी,युवा,मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। आम बजट आत्म निर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमे अन्त्योदय की पावन भावना व विकास की असीम संभावना है।बिहार के लिए विभिन्न क्षेत्रो मे विशेष प्रावधान से बिहार वासियों को काफी लाभ मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश के कारण अभ...