पीलीभीत, फरवरी 20 -- ग्रामीण परिवारों तक गृह नल संयोजन प्रदान करने के लिए शुद्ध जल और पेयजल संसाधन मुहैया कराने के लिए जिले में डार्क जोन चिन्हित कर काम किया जाएगा। इस पर कार्ययोजना बना कर सबसे पहले इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र को फोकस किया जाएगा। उप्र सरकार ने बजट में 2.67 करोड़ ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील गृह व नल संयोजन को कार्ययोजना में रखा गया है। जिले में अमृत योजना के अंतर्गत जहानाबाद, पूरनपुर और शहर में सिविल लाइंस क्षेत्र को अगले चरण में शामिल कर लिया गया है। जिससे ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र तक में पानी की स्थिति को मजबूत किया जाएगा। आगामी दिनों में ग्रामीण अंचल में गरमी के सीजन में पानी की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। यही नहीं जिले के सात ब्लाक इनमें मरौरी, बिलसंडा, बीसलपुर, बरखेड़ा, ललौरीखेड़ा और अमरिया के अंतर्गत 48 स्थान...