मुरादाबाद, जनवरी 31 -- :: फोटो मुरादाबाद, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार का बजट शनिवार को जारी होना है। बजट को लेकर आम नागरिकों में काफी गहमा-गहमी है। महिलाओं का कहना है दाल-चीनी के बढ़ते दाम मुसीबत बन रहे हैं। इससे परिवार घर की रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है। खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम में थोड़ी रियायत मिल जाए तो घर चलाने में आराम मिले। वहीं, युवाओं को भी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। शिक्षा की बढ़ती दरें काफी युवाओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में बाधा भी बन रहा है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दाम बढ़ते दाम को लेकर भी सामान्य वर्ग चिंतित है। कवि योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा कि बजट से उम्मीद तो बहुत होती हैं लेकिन उससे सिर्फ मायूसी ही मिलती है। वर्ष 2025-26 के लिए बजट जारी हो रहा है। उम्मीदें है कि बस-बार बजट मध्यम वर्गीय जनता के हित मे...