पलामू, मार्च 3 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड सरकार के आसन्न वित्त वर्ष-2025-26 के बजट को चैंबर और व्यवसायी वर्ग ने सकारात्मक बताया है। साथ ही कहा कि बजटीय प्रावधान को अगर सरकार धरातल पर उतारने में सफल रही तो समग्र विकास के साथ-साथ व्यापार को भी गति मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और कल्यकारी कार्य दोनों विकास के लिए जरूरी है। डालटनगंज चेंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी ने कहा कि बजट में पलामू के लिए लॉ कॉलेज, स्कूल ऑफ बिजनेश एवं मास कम्यूनिकेशन का प्रावधान किया गया है। नेतरहाट, बेतला नेशनल पार्क के लिए पर्यटन सर्किट का विकास करने और पलामू किले का जीर्णोद्धार कराने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा सड़क के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। इसका सकारात्मक परिणाम राज्य के विकास और व्यापार को गति देने के रूप में देखने को मिलेगा। इलेक...