गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। बजघेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को एक साल में आधुनिक नया भवन मिलेगा। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को विद्यालय में नया भवन का शिलान्यास किया। सीएसआर के तहत चिंटल फाउंडेशन से नए भवन का निर्माण किया जाएगा। यह स्कूल भवन दो मंजिला होगा। यहां पर पढ़ने वाले 450 छात्रों के जरुरतों के अनुसार नए भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिले में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। नए भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा। शिक्षा की गुणवत्ता में भी और अधिक सुधार होगा। सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में आधुनिक रूप से मूलभूत सुविधाए...