खगडि़या, जुलाई 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दादा ने पोते को डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान बछौता गांव के संजय साह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। वहीं पर घायल की मां ने बताया किी वह अपनी जमीन पर घर बना रही थी। इसी को लेकर अंकित के दादा ने अपने पोते को डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जलकौड़ा में बिजली मिस्त्री को लगा करंट, बाल-बाल बचे खगड़िया, नगर संवाददाता गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा में बुधवार को दिन के चार बजे एक बिजली मिस्त्री को करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। बिजली मिस्त्री की पहचान किशोर कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह ट्र...