खगडि़या, जून 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पंचायत उपचुनाव के नामांकन के चौथे दिन बुधवार को सदर प्रखंड अन्तर्गत बछौता पंचायत से मुखिया के दो उम्मीदवारों, वार्ड सदस्य के एक व पंच के तीन उम्मीदवारों ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूरण साह के समक्ष अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बताया जा रहा है कि पंचायत के रहमत अली व एक अन्य महिला उम्मीदवार ने अपना नामांकन कराया। इससे पूर्व तीन प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए एक महिला उम्मीदवार व पंच पद के लिए दो महिला समेत तीन प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। समर्थकों की जुटी थी काफी संख्या में भीड़: बछौता पंचायत में मुखिया पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर उपचुनाव में भी पूरी तरह से सरगर्मी है। अब तक इस पंचाय...