सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- पुपरी। बछारपुर बगीचा में अज्ञात व्यक्ति के शव बरामदगी को लेकर चौकीदार सतीलाल पासवान के ब्यान पर पुपरी थाने में यूडी केस किया गया है। चौकीदार ने बताया है कि आम के पेड़ में एक अज्ञात 60 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका हुआ देखा। इसकी सूचना पर थाने से पदाधिकारी आकर मामले की पड़ताल की। साथ ही शव को पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि घटना के एक सप्ताह बाद भी बरामद शव की पहचान नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...