बेगुसराय, अगस्त 6 -- बछवाड़ा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को रानी-एक व गोधना पंचायत के कुल 44 भूमिहीन परिवारों के बीच बिहार सरकार के खेल मंत्री सह स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने बासगीत का पर्चा वितरित किया। उन्होंने कहा कि समग्र अभियान के तहत 32 तथा अभियान बसेरा-टू के तहत 12 कुल 44 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराया गया है। मौके पर तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार, डीसीएलआर मंकेश्वर कुमार, सीओ प्रीतम कुमार गौतम, बीडीओ अभिषेक राज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...