बेगुसराय, अगस्त 12 -- बछवाड़ा। रानी चामुवन में मंगलवार को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से 378 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गीता दास के पुत्र अजीत दास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अजीत दास के घर से सटे एक मकान के छत पर पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 42 कार्टून में कुल 378 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...