बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना रोड बछवाड़ा बाजार के एक रेडिमेड दुकान समेत बेगमसराय में एक ही रात तीन घरों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई है। पीड़ित रेडिमेड दुकानदार किशन कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि शुक्रवार की रात चोरों ने उसकी दुकान के ऊपर सीमेंट की चादर को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गया। दुकान के भीतर रखी साड़ी, लेडीज सूट, जींस पैंट, टी-शर्ट, शर्ट, बच्चे के कपड़े समेत महंगे कपड़े की चोरी कर ली गई। चोरी किए गए सामानों की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपए आंकी गई है। आवेदक ने कहा है कि गल्ला में रखे 30 हजार रुपए नकद भी चोरों ने चोरी कर ली। वही चोरी की एक अन्य घटना में बेगमसराय में चोरों ने एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बेगमसराय वार्ड संख्या-6 निवासी स्वर्गीय भोनू राम की पत्नी मीन...