बेगुसराय, जुलाई 2 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के झमटिया ढाला स्थित एनएच-28 के किनारे बुधवार की अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। मृतक की पहचान रानी-एक पंचायत के वार्ड संख्या- तीन, नारेपुर पश्चिम गांव निवासी योगेंद्र शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक मंगलवार की रात 11:00 बजे से अपने घर से लापता था। बुधवार की अहले सुबह उसका शव एनएच-28 के किनारे मिलने की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म था। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत होना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मौत के विभिन्न कारणों की गहन जा...