बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सूरो गांव के समीप एनएच-28 पर गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंदपुर- तीन पंचायत के सूरो वार्ड संख्या- 13 निवासी देव कुमार दास उर्फ देबू दास के 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि उक्त युवक दुर्गा मेला देखने साइकिल से बछवाड़ा बाजार जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेकिंग के दौरान उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण विलाप से गांव में दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता आंध्र प्रदेश में रहकर टैंकर चलाते हैं। ग्रामीणों ने मोबाइल ...