बेगुसराय, अगस्त 12 -- बछवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में सोमवार को एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट की शिकायत थाना में दर्ज करायी गई है। इस बाबत सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलुआही निवासी एंबुलेंस ईएमटी कर्मी मो. असगर आलम ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि सरकारी नियम से अलग एम्बुलेंस परिचालन से मना करने पर उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। एंबुलेंस कर्मी ने कहा है कि प्रशासन की ओर से दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...