बेगुसराय, जनवरी 28 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला मंगलवार को दो मैदानों में खेला गया। पहला मुकाबला ग्रीन पार्क उलाव के मैदान में डंडारी क्रिकेट क्लब व बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने डंडारी क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित कर दिया। डंडारी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाएं। डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने 100 व प्रिय रंजन ने 54 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मानस राज, मो. सलमान व सौरव ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने 26 ओवर में तीन विकेट पर 220 ...