बेगुसराय, जुलाई 9 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से आहूत आम हड़ताल के मद्देनजर बुधवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने झमटिया ढाला के समीप एनएच- 28 पर धरना देकर 4 घंटे तक सड़क जाम रखा। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि शशिशेखर राय कर रहे थे। राजद, सीपीआई, सीपीएम व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने झंडा- बैनर के साथ सुबह 9 बजे ही सड़क पर उतर आए। बंद समर्थकों ने बछवाड़ा बाजार में स्थित सभी बैंक, डाकघर, बीड़ी मजदूर अस्पताल व दुकानों को बंद कराया। सुबह 10:00 बजे बंद समर्थकों का जत्था झमटिया ढाला पर पहुंच एनएच- 28 पर धरना देकर वाहनों के परिचालन को अपराह्न 2:00 बजे तक पूरी तरह ठप रखा। युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, श्याम प्रसाद दास, बलराम निषाद, सीपीएम अं...