मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर रेलमंडल के बछवाड़ा से बरौनी के बीच ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) लगाने को लेकर चार दिनों के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य होगा। 26 से 28 जनवरी के बीच प्री-एनआई और 29 जनवरी को एनआई कार्य होगा। इसे लेकर पूमरे ने 19 ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था को बदला है। इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन मेल-एक्सप्रेस भी शामिल हैं। पूमरे ने इसे लेकर दो पैसेंजर ट्रेन को 26 से 29 जनवरी के बीच रद्द किया है। वहीं, पांच ट्रेनों का रूट बदला है। तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू और खत्म करने के स्टेशन में बदलाव किया गया है। दो ट्रेनों को रि-शेड्यूल और सात को रोक-रोककर चलाने का निर्णय लिया है। 11123 ग्वालियर बरौनी मेल एक्सप्रेस का परिचालन 25, 27 और 28 जनवरी को रूट में 90 मिनट रोक-रोककर किया जाएगा। 28 जनवरी को 025...