बेगुसराय, फरवरी 17 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चमथा-तीन पंचायत के वार्ड संख्या-एक निवासी अर्जुन राम के पुत्र गणेश कुमार ने अंडर 21 आयु वर्ग के बिहार स्टेट सीनियर कराटे चैंपियनशिप 2025 की फाइनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर चमथा- दो पंचायत के संतोष राम, पंसस पूनम कुमारी, वार्ड सदस्य राकेश कुमार, सेवानिवृत्त सैनिक राम प्रसाद राम समेत परिजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। गणेश कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को स्टेट कराटे एसोसिएशन बिहार द्वारा खेल भवन पटना में आयोजित किए गए स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दरभंगा टीम को हराकर सेमीफाइनल में उन्होंने जगह बनाई। उनकी टीम में उनके अलावा विद्यापतिनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत निवासी राजकुमार भगत के पुत्र जयप्रकाश कुमार एवं मऊ धनेशपुर निवासी स्वर्गीय...