रायबरेली, जुलाई 23 -- बछरावां। क्षेत्र के इसिया गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार रात गर्मी अधिक होने के कारण वह परिवार समेत सोने के लिए मकान की छत पर चले गए। सुबह लगभग पांच बजे के करीब जब उठकर वह नीचे आए तो कमरों में अलमारी से बाहर सामान बिखरा हुआ था। घर के दो कमरों का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए रखे करीब 15 लाख रुपए कीमत की जेवरात व दो लॉख रुपए की लगदी लेकर चोर फरार हो गए। इंचार्ज थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...