रायबरेली, दिसम्बर 14 -- बछरावां। बछरावां थाने के दीवान राजेश सिंह की रविवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह ड्रयूटी के दौरान देर शाम थाना परिसर में ही अचानक गश खाकर गिर पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक देख उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान राजेश सिंह ने दम तोड़ दिया। एम्स के डॉक्टर अभय चतुर्वेदी ने बताया कि राजेश को हार्ट अटैक हुआ था। सीएचसी में सीपीआर से राजेश को लाभ नहीं हुआ था इसीलिए उन्हें एम्स लाया गया। भरसक प्रयासों के बाद भी राजेश को बचाया नहीं जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...