अमरोहा, अप्रैल 26 -- कस्बे के नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें साढ़े सात करोड़ रुपये से किए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए। ईओ दीपालिका यादव ने वर्ष 2025-26 के लिए गृह कर व जल कर से 25-25 लाख, राज्य वित्त आयोग से नौ करोड़, 15वें वित्त आयोग से तीन करोड़, आदर्श नगर योजना से दो करोड़, सड़क सुधार योजना व नया सवेरा योजना से दो-दो करोड़, स्वच्छ भारत मिशन से 50 लाख व नगरीय पेयजल योजना से डेढ़ करोड़ रुपये के आय-व्यय का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा सामान्य प्रशासन पर 35 लाख, सफाई व्यवस्था पर 85 लाख, संविदा कर्मचारियों पर 70 लाख, ठेका सफाई पर साढ़े 95 लाख, सुंदरीकरण पर एक करोड, जलकल पर दो करोड रुपये, स्वच्छ भारत मिशन पर 75 लाख, पौधरोपण पर 20 लाख और सफाई उपकरण आदि पर भी 50 लाख खर्च का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभासदों ने ...